Saturday, 17 March 2018 09:30 AM
admin
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए जबरदस्त कमाई की है. ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे पर लगभग 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म में अजय देवगन की शानदार एक्टिंग देखकर लोगों ने काफी प्रसंशा की. इतना ही नहीं, फिल्म की ओवरसीज यूएसए में 26.77 लाख, ऑस्ट्रेलिया में 13.50 लाख और न्यूजीलैंड में 6.76 लाख रुपए की कमाई की. फिलहाल वीकेंड के अभी दो दिन बाकी हैं और उम्मीद है यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ सकता है.
बता दें कि 'रेड' फिल्म 80 के दशक में घटी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा रेड डाली जाती है. इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है. अभिनेता अजय देवगन के दमदार अभिनय की भी तारीफ़ बनती है जो एक्शन हीरो होते हुए भी हाथ-पांव हिलाए बिना आंखों से सारा एक्शन कर जाते हैं.
अजय देवगन की तारीफ इसलिए भी बनती है क्योंकि वह जहां एक तरफ 'गोलमाल' और 'सिंघम' जैसा मसाला सिनेमा करते हैं वहीं 'दृश्यम' और 'रेड' में सहज और ज़मीन से जुड़े किरदार भी करते हैं. उनकी फिल्में वास्तविकता के काफी करीब रहती हैं. ‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता हैं और यह फिल्म 16 मार्च को रिलीज हुई.