Tuesday, 17 January 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में 13 वर्षीय बच्ची के साथ रविवार रात दुकानदार ने डिजिटल दुष्कर्म किया। बच्ची दुकान से पापकार्न खरीदने गई थी। विरोध पर आरोपित ने बच्ची को बेरहमी से पीटा भी। किसी से इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
एक कालोनी के रहने वाले व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी 13 वर्षीय बेटी एक स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। वह पापकार्न खरीदने के लिए रविवार रात पड़ोस की ही एक दुकान पर गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने उसे टाफी देने के बहाने दुकान में बुलाया और खींचकर कमरे में ले गया। वहां उसके साथ डिजिटल छेड़खानी की। नाजुक अंगों के साथ छेड़खानी की। विरोध पर बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
साथ ही धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी से बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। बच्ची घर पहुंची तो गुमसुम हो गई। रात में भोजन भी नहीं किया। पिता ने उसे गुमसुम देख कारण पूछा तो उसने रोते हुए सारी बात बताई। गुस्साए पिता आरोपित दुकानदार के यहां पहुंचे तो उसने गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया। परेशान होकर पीड़ित बेटी को लेकर मोदीनगर थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। आरोपित के खिलाफ शिकायत दी। मामले में एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वह घटना के बाद से ही फरार है। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी होगी।
क्या होता है डिजिटल दुष्कर्म
विधि जानकारों के मुताबिक, बिना अनुमति बच्ची के निजी अंगों से छेड़खानी करना डिजिटल दुष्कर्म कहलाता है। उंगली को एक डिजिट की संज्ञा दी गई है। डिजिट द्वारा की गई छेड़खानी को डिजिटल दुष्कर्म कहा गया है।