Tuesday, 03 January 2017 1:30 PM
POOJA SINGH
मुंबई I पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने सोमवार को 26 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो अर्धसैनिक बल का जवान बताया जा रहा है। इस युवक को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का इनकम टैक्स अकाउंट हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक खुद को करीना का बहुत बड़ा फैन बताता है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए युवक ने ही बीते साल सितंबर में कथित तौर पर करीना का इनकम टैक्स अकाउंट हैक किया था। उसने ऐसा करीना का मोबाइल नंबर हासिल करने के लिए किया था ताकि उससे बात कर सके।
डीसीपी सचिन पाटिल ने बताया कि BKC साइबर पुलिस की एक टीम ने आरोपी को किसी अन्य राज्य से गिरफ्तार किया और उसे मुंबई लेकर आए। एक अधिकारी ने बताया कि वह इनकम टैक्स अकाउंट हैक करने वाले शख्स के आईपी एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस) को लगातार ट्रैक कर रहे थे। असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर एस गौंड के नेतृत्व वाली टीम ने पाया कि हैकर ने अकाउंट हैक करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। अधिकारी ने कहा, 'एक मोबाइल फोन के ही कई आईपी एड्रेस होते हैं, ऐसे में हमें यह पता लगाना था कि जिस समय फ्रॉड हुआ तब कौन से फोन को आईपी एड्रेस एलॉट हुआ था।'