Tuesday, 10 January 2017 10:43 AM
POOJA SINGH
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में विवाद के बीच मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को मिलने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे बुलाया है। इससे पहले इलेक्शन कमीशन में मिलने के बाद सोमवार शाम मुलायम सिंह दिल्ली से लखनऊ लौटे। रात को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा - समाजवादी पार्टी एक ही है। चुनाव के बाद अगले सीएम अखिलेश यादव ही रहेंगे। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। समाजवादी पार्टी ना टूटी है और ना टूटेगी। मुलायम ने कहा था- मैं जाते ही ठीक कर दूंगा।
- इससे पहले मुलायम ने सोमवार सुबह कहा- "आप तो जानते हैं कि एक-दो लोग हैं, जिन्होंने हमारे लड़के को बहका दिया है। मेरी अखिलेश से काफी बात हुई। सुबह बात हुई। अब जा रहा हूं। देखता हूं, क्या कहता है?"
- "हमारे बीच कोई विवाद नहीं है। यह मामला मेरे और मेरे बेटे के बीच हैं। एक शख्स है जो मतभेद लाने की कोशिश कर रहा है। मैं जाते ही ठीक कर दूंगा।"
मुलायम ने आयोग से क्या कहा?
- न्यूज एजेंसी ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया कि मुलायम ने ईसी को बताया कि रामगोपाल यादव ने जो पार्टी का अधिवेशन बुलाया था। वह पार्टी के संविधान के मुताबिक नहीं था। इसलिए उसमें लिए गए फैसले वैध नहीं है।
- अमर सिंह और शिवपाल यादव के साथ मुलायम इलेक्शन कमीशन पहुंचे थे।
- इस बीच, मुलायम सिंह ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को लेटर लिखकर रामगोपाल यादव से राज्यसभा में एसपी के नेता का दर्जा वापस लिए जाने की मांग की है।
रामगोपाल ने कहा- ईसी सिंबल पर फैसला जल्द लें
- अखिलेश गुट की तरफ से रामगोपाल यादव ने ईसी से मुलाकात की।
- मीटिंग के बाद रामगोपाल ने बताया कि हमने इलेक्शन नजदीक होने का हवाला देते हुए ईसी से जल्द ही सिंबल पर फैसला लेने की अपील की है।
- हालांकि, उन्होंने मुलायम सिंह के किसी भी बयान पर कमेंट करने से मना कर दिया।