Thursday, 23 February 2017 1:00PM
POOJA SHARMA
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, राजनीतिक दलों के बीच जोर-आजमाइश भी बढ़ती जा रही है. उप्र के प्रतापगढ़ जिले की सात विधानसभा सीटों पर इस बार भी कुंडा सीट अहम मानी जा रही है. इसका कारण है प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया'.
सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' कुंडा से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इस सीट पर सपा-कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.
]2012 में प्रतापगढ़ के कुंडा में डिप्टी एसपी जिया उल-हक की हत्या के सिलसिले में नाम आने के बाद रघुराज प्रताप सिंह को अखिलेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. सीबीआई जांच के दौरान कथित क्लिनचिट मिलने के बाद उनको आठ महीने बाद इन्हें दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया था.
राजा भैया वर्ष 1993 से 2012 तक कुंडा से लगातार पांच बार निर्दलीय विधायक रहकर रिकार्ड बना चुके हैं. इस बार भी वह प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले भी सपा तीन बार उन्हें समर्थन दे चुकी है. वर्ष 1996 में भाजपा ने भी उन्हें समर्थन दिया था.