Thursday, 23 February 2017 2:00PM
POOJA SHARMA
नई दिल्ली: बिपाशा बासु के पति एक्टर करण सिंह ग्रोवर का आज जन्मदिन है और बिपाशा ने अपने पति के इस जन्मदिन पर काफी स्पेशल प्लानिंग की है. बिपाशा और उनके दोस्तों ने करण के लिए न केवल एक सप्राइज बर्थडे पार्टी रखी है बल्कि यह सब लोग करण का जन्मदिन मनाने गोवा पहुंचे हुए हैं.
करण के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए बिपाशा ने करण के फोटो वाली कस्टमाइज्ड टीशर्ट बनवाई हैं. बिपाशा ने वाइट कलर की एक टी शर्ट पहनी हुई है जिस पर करण सिंह ग्रोवर की तस्वीर छपी हुई थी. लेकिन वह अकेली नहीं हैं, बल्कि करण और बिपाशा के साथ गोवा में उनका जन्मदिन मना रहे उनके दोस्त भी करण की तस्वीर वाली टीशर्ट में नजर आ रहे हैं.
करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन रात 12 बजे उनके दोस्तों के बीच मनाया गया जो करण के लिए एक सप्राइज था. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर अपने इस जन्मदिन पर 35 साल के हो गए हैं.
अपने बर्थडे पर मिले इस सप्राइज से करण काफी खुश हैं. बिपाशा ने अपने इस प्लान में पति के लिए भी टीशर्ट बनावायी है, जिस पर 'मंकी प्रिंस' लिखा हुआ है. बता दें कि बिपाशा और करण एक दूसरे को मंकी कहते हैं और अक्सर अपने फोटो को इसी कैप्शन के साथ पोस्ट करते हैं. बिपाशा ने लिखा यू आर माइ एवरीथिंग, हैप्पी बर्थडे माइ लव.