Thursday, 27 April 2017 10:52 AM
VIVEK KUMAR
नई दिल्ली: आम आदमी के लिए ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम गुरुवार से शुरू हो रही है जिसके जरिए सस्ते हवाई सफर का सपना आम आदमी पूरा कर पाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी आज 27 अप्रैल को उड़ान स्कीम के तहत शिमला से दिल्ली के बीच की पहली फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे. उड़ान हवाई सेवा को छोटे शहरों तक पहुंचाना और किराया कम रखने के लिए सरकारी की स्कीम है. इसका मुख्य तौर पर छोटे शहर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘उड़ान’ योजना शुरू करेंगे जिसका उद्देश्य किफायती उड़ानों के जरिये क्षेत्रीय सम्पर्क को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज कहा कि वह शिमला-दिल्ली मार्ग पर एक उड़ान को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कडप्पा-हैदराबाद और नांदेड-हैदराबाद मार्ग पर उड़ानों को हरी झंडी दिखाएंगे. मोदी योजना की शुरूआत शिमला से करेंगे और मोदी सरकार ने उड़ान की शुरुआत अक्टूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत की गई थी.