Friday, 11 August 2017 10:52 AM
VIVEK KUMAR
जेट एयरवेज ने आजादी की वर्षगांठ पर विशेष सेल स्कीम के तहत किराये में छूट की पेशकश की है। इसके तहत एयरलाइन ने बिजनेस क्लास के बेस किराये 20 फीसद तक घटा दिए हैं। कंपनी ने इकोनॉमी क्लास के बेस किराये में 30 फीसद की कटौती का एलान किया है। छह दिनों के विशेष ऑफर के लिए टिकटों की बुकिंग गुरुवार आधी रात से शुरू हो गई है।
जेट एयरवेज ने अपने एक बयान में बताया है कि देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष छह दिनों की रियायती टिकट योजना शुरू की गई है। इसके तहत टिकट की बिक्री 11 अगस्त, 2017 से शुरू हो रही है।
इसमें इकोनॉमी क्लास के बेस किराये पर 30 फीसद और प्रीमियम बिजनेस क्लास के किराये पर 20 फीसद की छूट दी जाएगी।
जेट एयरवेज ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि इस सेल के तहत खरीदे गए टिकटों पर घरेलू यात्रा 5 सितंबर से की जा सकती है। ऑफर्स के तहत खरीदे गए टिकट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 15 सितंबर से की जा सकती है।
साथ ही यह छूट वन वे (एक तरफा) और रिटर्न टिकट दोनों पर लागू होगी। इसमें 44 घरेलू गंतव्य और 20 अंतरराष्ट्रीय गंतव्य शामिल है।
विस्तारा एयलाइन्स ने पेश किया सस्ते हवाई सफर का ऑफर
विस्तारा ने अपने यात्रियों के लिए 15 अगस्त से पहले 'फ्रीडम टु फ्लाई' स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत इकोनॉमी क्लास में टिकट की शुरुआती कीमत महज 799 रुपये और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में महज 2,099 रुपये है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर केवल 48 घंटों के लिए था। इसके तहत यात्रा 23 अगस्त 2017 से 19 अप्रैल 2018 के बीच की जा सकती है।