Tuesday, 27 December 2016 1:30 PM
POOJA SINGH
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. देहरादून में पीएम मोदी ने चारधाम महामार्ग विकास परियोजना समेत राज्य के लिए तमाम विकास परियोजनाओं की शिलान्यास किया. प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड का शिलान्यास पीएम ने किया. इस योजना के तहत चारधाम के लिए ऐसी सड़कों के नेटवर्क का निर्माण क्या जाएगा, जो सभी मौसम में उपयोग लायक रहेंगी. यह प्रोजेक्ट सीधे तौर पर देश के तमाम ऐसे लोगों से जुड़ा है जो उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आते हैं. इस अवसर पर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तराखंड में बदलाव की बयार बह रही है. भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि अबकी बार चोरों के सरदार पर वार हो रहा है, अब कालाधन-कालामन दोनों बाहर होंगे.
इस रैली में काफी भीड़ देख मोदी काफी खुश हुए और उन्होंने जनता से कहा कि आप लोगों ने कमाल कर दिया. ये देव भूमि है, वीर भूमि है और वीर माताओं की भूमि है. उन्हानें कहा, 'साल 2014 में लोकसभा का चुनाव था मैं स्वयं पीएम का उम्मीदवार था तो आधा मैदान ही भरा था, आज तो इतनी भीड़ है, उस समय तो आधा मैदान भरा था तो आपने अच्छे-अच्छों को धूल चटा दिया, इस बार क्या होगा, ये जनसैलाब इतनी बड़ी तादाद में आपका आना इस बात का संकेत है कि अब उत्तराखंड विकास के लिए इंतजार नहीं करना चाहता.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज यहां जिस प्रकल्प का शिलान्यास हुआ है, वह उन हजारों लोगों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने केदारनाथ के हादसे में अपनी जिंदगी गंवा दी थी. ये शिलान्यास हर हिंदुस्तानी के मन को संतोष देने वाला है, जिसे कभी न कभी मां गंगा के तट पर आना है, जो अपने बूढ़े मां-बाप को लेकर गंगोत्री, यमुनोत्री, आना चाहता है. इससे उत्तराखंड के लोगों को रोजगार मिलेगा. अभी बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा पर कोई आता है तो दो-तीन दिन खाली रखता है, लैंड स्लाइड की आशंका रहती है, अनिश्चितता रहती है. आप जिस मकसद से आते हैं उसमें हर चिंता से मुक्त रहना चाहिए, लेकिन यहां आने पर इस बात की चिंता रहती है कि कहीं लैंड स्लाइड न हो, बाधा अवरोध न हो.'
उन्होंने कहा, 'राजनेता समझ लें, वह जमाना चला गया, अब जनता सब जानती है. बिना बजट के पत्थर गाड़ते जाओगे तो इससे विकास नहीं होगा. जल्दबाजी में की गई योजनाओं से राजनीति तो चल सकती है, लेकिन समाजनीति नहीं चल सकती.'