Wednesday, 16 August 2017 10:40 AM
VIVEK KUMAR
एक्टर फ़रहान अख़्तर की अपकमिंग फिल्म ''लखनऊ सेंट्रल'' का नया गाना सबसे पहले जेल के कैदियों ने सुना भी और देखा भी। इस गाने को बाकी अॉडियंस के लिए 16 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।
आईये आपको बताते हैं कि क्या खासियत है इस गाने की और इसे सबसे पहले कैदियों को ही क्यों दिखाया गया।
फिल्म ''लखनऊ सेंट्रल'' का नया गाना पुणे स्थित येरवडा सेंट्रल जेल के कैदियों को दिखाया गया। दरअसल, फिल्म की स्टारकास्ट ने 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस येरवडा जेल के कैदियों के साथ मनाया।
फिल्म ''लखनऊ सेंट्रल'' की कहानी ऐसे कैदियों पर आधारित है जो लखनऊ सेंट्रेल जेल में बंद हैं पर उनका सपना है बैंड बनाने का और जेल की दीवारें उन्हें अपना सपना पूरा करने से नहीं रोक पाती।
इस खास मौके पर फिल्म का नया गाना कैदियों को दिखाया गया। गाने का टाइटल 'एक कबूतर दो कबूतर है'' जो 16 अगस्त को अॉफिशियली रिलीज़ किया जाएगा।
इस गाने की खास बात बताते हुए एक्टर फ़रहान अख़्तर ने बताया कि इस गाने में इलेक्ट्रिक गिटार के अलावा किसी भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
गाने में नेचुरल म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है। फ़रहान ने आगे बताया कि इस गाने में नेचुरल साउंड जैसे झाड़ू की आवाज़ और वर्तनों की आवाज़ को शामिल किया गया है।
इस खास मौके पर फ़रहान और दीपक डोबरियाल ने विभिन्न प्रकार के म्यूजिक को बोतल से निकाल कर बताया जिसे गाने में इस्तेमाल किया गया है।
इस खास अवसर पर जेल के उच्च पदाधिकारी मौजूद थे। आपको बता दें कि फिल्म ''लखनऊ सेंट्रल'' 15 सिंतबर को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है।
फिल्म में फ़रहान के अलावा अभिनेत्री डाइना पैंटी, दीपक डोबरियाल, रोनित रॉय, गिप्पी ग्रेवाल और राजेश शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।