Sunday, 23 August 2020 00:00
admin
बीसलपुर। मिनी लॉकडाउन में कुछ शिक्षण संस्थान के संचालक सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर चला रहे हैं। संस्थानों में छात्र-छात्राएं बिना मास्क पहने आ रहे हैं। जिन्हें रोकने या टोकने वाला कोई नहीं है। कई कोचिंग सेंटर में देखने को मिली। जहां धड़ल्ले से नियम को ताक पर रखकर छात्रों को शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा था। सरकार द्वारा मिनी लॉकडाउन लगाया है तो कोचिंग क्लास चलाकर कोरोना को बढ़ावा ही दिया जा रहा है।
मिनी लॉकडाउन में शिक्षण संस्थान बंद रखने का राज्य सरकार का सख्त निर्देश है। कुछ शिक्षण संस्थान के संचालक सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर चला रहे हैं। आश्चर्य है कि इन संस्थानों में छात्र-छात्राएं बिना मास्क पहने आ रहे हैं। जिन्हें रोकने या टोकने वाला कोई नहीं है।ऐसा ही नजारा शहर के वार्ड-11 के पटेल नगर स्थित कोचिंग सेंटर में देखने को मिला। जहां धड़ल्ले से नियम को ताक पर रखकर छात्रों को शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा था।
कई लोगों ने बताया कि जब सरकार द्वारा मिनी लॉकडाउन लगाया है तो कोचिंग क्लास चलाकर कोरोना को बढ़ावा ही दिया जा रहा है। कोचिंग क्लास के संचालक से कोचिंग चलाने के सवाल पर उनके पास इसका कोई उत्तर नहीं था। संचालक से सवाल करने के बाद उन्होंने अपना क्लास बंद कर दिया।