Friday, 08 January 2021 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
भोपाल। मध्यप्रदेश में बहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 774 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,46,822 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,682 हो गयी है। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में पांच और ग्वालियर, भोपाल, खरगोन, सागर, रतलाम, विदिशा एवं मुरैना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 900 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 587,उज्जैन में 103, सागर में 149,जबलपुर में 243 एवं ग्वालियर में 209 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बहस्पतिवार को कोविड-19 के 190 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 213 नये मामले सामने आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,46,822 संक्रमितों में से अब तक 2,34,612 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,528 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 750 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।