Wednesday, 14 December 2016 4: 20 PM
pooja singh
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म 'काबिल' का नया गाना 'सारा जमाना' अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है. इस गाने में उर्वशी ने अपने शानदार डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है और यही वजह है कि उर्वशी और उनका यह गाना दोनों ही इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को रफ्तार और पायल देव ने गाया है, जबकि ओरिजिनल 'सारा जमाना' गाने को किशोर कुमार ने गाया था. यह गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' की थी