Thursday, 17 November 2016 11:37 AM
pooja singh
लखनऊ. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह और एक अन्य शख्स पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किए जाने के मामले में बीजेपी के स्पोक्सपर्सन आईपी सिंह ने आजमगढ़ कोतवाली में केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को दिल्ली के एक होटल में एक शादी समारोह में अमर सिंह ने शिरकत की। यहां एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही। सेल्फी वीडियो बनाने के दौरान वो शख्स पीएम नरेंद्र मोदी को नोट बैन के चलते गालियां देने लगा। वीडियो में साफ है वो अनजान शख्स लगातार पीएम को गालियां दे रहा है और अमर सिंह चुपचाप खड़े मुस्कुरा रहे हैं।
अमर सिंह ने दी सफाई
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले में अमर सिंह ने सफाई दी।
- उन्होंने कहा, '8 नवंबर को मैं दिल्ली के एक होटल में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था।'
- 'इस दौरान होटल की लॉबी में अचानक एक आदमी मेरे पास आया और कहा- सेल्फी प्लीज।'
- 'सेल्फी लेने के दौरान वो वीडियो बनाने लगा और पीएम को गालियां देने लगा।'
- 'मैंने कहा भी कि तुम मेरे सामने पीएम और फाइनेंस मिनिस्टर को गालियां क्यों दे रहे हो।'
- 'जब तक मैंने सिक्युरिटी को बुलाने की कोशिश की, वो अचानक गायब हो गया।'
- अमर ने ये भी कहा कि ये वीडियो इसलिए ही वायरल हो रहा है क्योंकि उस वीडियो में वे खुद दिख रहे हैं।
आज तक मैं उस शख्स से नहीं मिला: अमर
- अमर सिंह ने आगे कहा, 'मैंने उसी दिन दिल्ली में उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।'
- 'बाद में जब मैंने उस शख्स के बारे में पता किया तो पता चला कि उसके खिलाफ सीबीआई में चार्जशीट दायर है।'
- उन्होंने आगे कहा, 'मैं उस आदमी से कभी नहीं मिला हूं। न ही उसे जानता हूं। इसकी जांच की जा सकती है।'