Monday, 21 November 2016 02:30PM
GOPALGANJDESK
गोपालगंज स्थित बैकुण्ठपुर प्रखण्ड के प्रांगण में स्थित विशाल डिजिटल स्टूडियो में अवैध तरीके से बनाया जाता है आधार कार्ड और वसूला जाता है मनमाना शुल्क I गुप्त सूचना के आधार पर आवाज प्लस के ब्यूरो प्रमुख चन्द्र भूषण दास ने अपने स्तर से इसकी जाँच की और यह पाया गया की आधार कार्ड ऑपरेटर के नाम और उसके फिंगर प्रिंट का स्टाम्प बनाकर अवैध तरीके से आधार कार्ड बनने के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है और रुपए भी लिये जा रहे है। जो की एक गंभीर अपराध है।
सूत्रों के मूताबित जो आधार आपरेटर युआईडी के परीक्षा में सफल होते है केवल उन्हें ही यह अधिकर दिया गया है की वे ही नागरिकों का आधार कार्ड बना सकते है, बिना किसी शुल्क के। मंत्री के निर्देशानुसार आधार के लिए पैसे लेने वाले ऑपरेटरों को हटाने का निर्देश। आधार के लिए पैसे लेने पर आप इन नंबरो पर मोबाईल - 9471007141 टोल फ्री - 18001208001 पर शिकायत दर्ज करे । आधार कार्ड के लिए केंद्र सरकार 40 रूपए का भुगतान एजेंसी को करती है। नागरिकों को इस कार्य के लिए किसी प्रकार की राशि का भुगतान नही करना है। इस तरीके से हो रहे अपराध को रोकने के लिए बैकुण्ठपुर के प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दे दी गई है। जिससे की आधार कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।