Friday, 14 April 2017 11:15AM
VIVEK KUMAR
नई दिल्लीः आप भी अपनी कार में खूशबू के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन क्या बदबू भगाने का इंतजाम जान पर मुसीबत बन सकता है? आप भी हैरान रह गए ना.
लेकिन कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल कर रही थी कि जिसके मुताबिक, गाड़ी में परफ्यूम का इस्तेमाल (चाहे वो कार का परफ्यूम हो या एंटी स्टैटिक स्प्रे) हो और आपने लाइटर या माचिस को जलाया है तो गाड़ी में आग लग सकती है.
इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल की और जाना कि क्या सचमुच एसी चली कार में जिसमें उड़ने वाले परफ्यूम की बोतल रखी है और जिसकी विंडो चारों बंद हैं. वहां किसी टाइप की आग जैसे लाइटर या माचिस से जलाएं तो हादसा हो सकता है?
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में रसायन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर नित्यानंद अगस्ती से बात की जिसमें हमने उनसे पूछा कि क्या इस anti-static spray स्प्रे की वजह से कार में आग लग सकती है?