Sunday, 04 December 2022 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। विकास खंड क्षेत्र के बीकेटी अचरा मऊ गांव में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में करीब 150 मरीजों से ज्यादा की मुफ्त में जांच की गई साथ ही दवाई वितरण की गई। इस शिविर में सभी ने बड़ चढ़ कर हिस्सा और आसपास के लोगो को जागृत किया।
डॉक्टर राशिद (फिजिशियन) ने सभी मरीजों की जांच करके उसको दवाई समय समय लेने को कहा। इस दौरान लोगों को बुखार ब्लड प्रेशर उल्टी दस्त आदि बीमारियों से बचने के लिए बताया कि बदलते मौसम में सास घबराहट सर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते है, तो घबराए नहीं नजदीक हॉस्पिटल को डॉक्टर को दिखाएं और सलाह ले। शिविर में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, साफ-सफाई पर कई बार चर्चा की गई। इस अवसर पर जीएनएम एनम, गुंजा सिंह, प्रियंका, रीता, नीरज, मनीष, मयंक और उमेश मौके पर मौजुद् थे।