Thursday, 31 August 2017 12:45 PM
VIVEK KUMAR
किसी भी कंपनी का बॉस बनना अपने आप में बड़ी बात है लेकिन उससे भी ज्यादा बड़ी बात है कि आप में ऐसी खूबियां हों कि आप सिर्फ नाम के नहीं बल्कि काम के भी बॉस हों।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी 5 खास चीजें हैं जो बॉस की कुर्सी पर बैठने से पहले आपके दिमाग में होनी चाहिए।
विजन का होना बेहद जरूरी
किसी भी काम को करने से पहले आपका नजरिया बेहद साफ होना जरूरी होता है। हर कंपनी के अपने नियम और कायदे होते हैं और उन्हीं को ध्यान में रखकर आपको अपनी सोच को ढालना चाहिए।
समय के साथ चलना सीखें
समय की अहमियत को समझना हर एक के लिए जरूरी होता है और जब आप बॉस हों तो ये समझना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
बॉस को चाहिए कि वो अपने आसपास चल रही सभी चीजों के बारे में जानकारी रखें और उन्हें बैलेंस करने की हमेशा कोशिश करें।
लोगों की बातों को सुनें और समझें
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बॉस बनने के बाद लोग ऑफिस में सिर्फ अपनी मनमानी करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं तो अपनी सोच को आज ही बदल लें।
इसके साथ ही अपने कर्मचारियों से भी समय-समय पर बात करें और उनकी सलाह लें। ऐसा करना न केवल ऑफिस के माहौल को अच्छा बनाएगा बल्कि आप और बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे।
कभी न छोड़ें सीखना
किसी भी चीज को जानने की इच्छा या फिर अपनी जानकारी में और इजाफा करना हमेशा अच्छा रहता है।
बॉस बनने के बाद अक्सर लोगों में एक ऐसा एटीट्यूड आ जाता है कि वो अब बॉस बन गए हैं और उन्हें कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है ऐसी सोच को छोड़ना ही फायदेमंद होगा।
हमेशा रखें सकारात्मक रवैया
किसी भी काम को लेकर सकारात्मक रवैया रखना हमेशा अच्छा रहता है। ये न केवल आपके लिए बल्कि कंपनी और कर्मचारी दोनों में ही एक अलग एनर्जी को भर देता है।