Wednesday, 23 November 2016 11:37 AM
POOJA SINGH
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बादल परिवार के ‘कालेधन’ को बाहर निकलवाएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो राज्य में सरकार बनने के बाद आप यह काम करेगी.
केजरीवाल ने एक रैली में कहा, ‘‘बादल परिवार ने पंजाब और विदेशों में काला धन जमा कर रखा है. हम मोदी को दो महीने का समय देते हैं कि वे इसे बाहर निकलवाएं, नहीं तो सरकार बनने के बाद आप इन लोगों को नहीं छोड़ेगी.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मोदी बड़े नेताओं और कारोबारियों के ‘कालेधन’ को लाने के लिए गंभीर हैं तो उन्हें ‘अपनी एजेंसियां बादल परिवार के पीछे लगानी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘‘बादल परिवार ने 10 साल के कुशासन से बहुत धन जमा कर रखा है. तकरीबन सभी कारोबार उनके कब्जे में हैं. चाहे वो परिवहन हो या फिर केबल, खनन या फिर शराब का कारोबार हो.’’
केजरीवाल ने कहा कि मोदी के लिए अपनी इस विश्वसनीयता को साबित करने का वक्त आ गया है कि वह ‘बड़ी मछलियों’ के पीछे पड़े हैं. आप नेता ने मोदी से कहा कि वह ‘पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह और उनके परिवार के बारे में भी पता लगायें जिन्होंने स्विस बैंक में खाते खोले हैं.’ केजरीवाल ने आप की सरकार बनने पर इस क्षेत्र में एक कैंसर अस्पताल खोलने का वादा किया.