Wednesday, 19 August 2020 04:01 PM
Awaz Plus News Netweork
लखनऊ। लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “अपराधियों की धर-पकड़” के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की सक्रियता के कारण 25000 के इनामी अभियुक्त चौक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बताते चले कि गिरफ्तार अभियुक्त जे0 के0 राणा के ऊपर रूपया 25000 का इनाम अभियुक्त था, जे0 के0 राणा के ऊपर जिसके द्वारा थाना चौक क्षेत्र के सर्राफा बाजार से अपने गिरोह के साथ दुकान का ताला तोडकर 73 किलो चांदी व अन्य आभूषण चोरी किये गये थे। अभियुक्त अपने गिरोह के सदस्यों के साथ चोरी, डकैती करने का व्यवसाय करते थे। पुलिस टीम सालों से गैंगस्टर एक्ट के वांछित 25000 इनामी अभियुक्त उक्त की तलाश करते हुए थाना करीलपुरा जनपद बसेडी, राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफल हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
कमिश्नर लखनऊ के विशेष अभियान का पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा कुशल नेतृत्व में पश्चिमी क्षेत्र में जघन्य अपराधों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है। अपर पुलिस उपाय़ुक्त पश्चिमी विकास चन्द्र त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चौक विश्वजीत सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा, उप निरीक्षक बृजेश कुमार दूवे, आरक्षी हरीश वंसल, अंकुश शर्मा, सर्वेश कुमार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त जे. के. राणा उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।