लखनऊ पुलिस द्वारा फिर से शुरू किया गया नमस्ते लखनऊ अभियान
आवाज प्लस डेस्क/संजीव श्रीवास्तव
लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेश अनुसार लखनऊ में “नमस्ते लखनऊ“ अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है,ि जस के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में लखनऊ पश्चिमी जोन के सभी थानों द्वारा नमस्ते लखनऊ अभियान के तहत अपने क्षेत्र में सुबह- शाम पार्क में वाकिंग पर घूमने वाले लोगों से हाथ जोड़कर किया जा रहा संबाद व लोगो से उनकी कुशलता भी पुछी जा रही है ।
इस अभियान के तहत पुलिस लोगो से मित्रता के तौर पर लोगो से बातचीत कर रही है जिससे लोग अपनी समस्या आदि बताने में हिचकिचाए भी नहीं रह रहे है।
यह व्यवस्था लागू होने से कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए पुलिस ने ये खास योजना शुरू की है। लखनऊ की सड़कों पर सुबह और शाम टहलने वालों के लिए ‘नमस्ते लखनऊ’ के नाम से विशेष अभियान की शुरूआत की गयी है। साथ ही वॉक पर निकलने वालों से नमस्ते करते हुए पुलिस मिल रही है और उनका हालचाल भी जान रही है और शहर के सभी पार्कों के आस-पास हर थाने की मोबाइल टीम भी गश्त कर रहीं है
यूपी पुलिस ’नमस्ते लखनऊ’ अभियान के तहत अब सुबह-शाम पार्कों में टहलने वालों को नमस्ते कर रही है।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने ’नमस्ते लखनऊ’ नाम से यह नई पहल शुरू की है। यह अभियान 01 मार्च 2020 से शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना और लॉक डाउन की वजह से कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था आज 01 जून 2020 से फिर से शुरू कर दिया गया है। सुबह और शाम 5.30 से सात बजे तक चलाया जा रहा है ये अभियान।
इसके लिए अतिरिक्त मोबाइल व पीआरवी गाड़ी लगाई गयी है। सभी गाड़ियों पर ’नमस्ते लखनऊ’ अंकित किया गया है । इन गाड़ियों पर एक दारोगा व दो महिला सिपाहियों समेत पांच पुलिसकर्मी तैनात रहते है । वह ’नमस्ते लखनऊ’ बोलकर लोगों से सीधा संवाद करते है । उनकी समस्याएं पूछते हैंऔर समाधान भी कराते हैं। इस अभियान में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे लोगों से अच्छा व्यवहार करें।
पुलिसकर्मी लोगों से उनका संक्षिप्त विवरण, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी लेते हैं, अपने नंबर भी उन्हें देते हैं, जिससे लोग जरूरत पर उनसे संपर्क कर सकें।