Tuesday, 05 January 2021 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने के बाद अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,413 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 714 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 5,88,882 हो गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 714 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 1,054 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5,67, 964 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव के अनुसार, राज्य मेंइस समय 12,505 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 5,012 गृह पृथक-वास में हैं और 1,339 निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं जबकि बाकी का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीज़ों की दर 96.45 प्रतिशत तक पहुंच गई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 1.19 लाख से ज्यादा नमूने परीक्षण के लिए भेजे गये जबकि अब तक 2.44 करोड़ से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 162 नये संक्रमित मिले हैं जबकि वाराणसी में 44, प्रयागराज में 38 और गोरखपुर में 37 नये संक्रमित पाये गये हैं। इसी अवधि में लखनऊ और वाराणसी में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।