Saturday, 06 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
--25 ओवरलोड ऑटो चालकों समेत अन्य से वसूला गया तीन लाख जुर्माना
--दिया गया ट्रैफिक नियमों का पालन करने का विशेष निर्देश
सीतामढ़ी। हम नही सुधरेंगे-- जी हाँ कुछ ऐसा ही हाल है, जिले के ऑटो चालकों का। इतनी बड़ी घटना के बाद भी मानो सुधरने का नाम ही नही ले रहे। थोड़े से पैसे के लिये यात्रियों के साथ अपनी भी जान गवा रहे है। बुधवार को पुपरी रोड में पकड़ी के पास ट्रक ऑटो के टक्कर में 6 लोगो की जान गई। जबकि 8 लोग जख्मी हो गए। ऑटो पर 14 लोग बैठे थे। हालांकि गुरुवार से ही एम भी आई एस एन मिश्रा एवं डीटीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार आम लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा पुपरी सीतामढ़ी पथ, सोनबरसा, रीगा पथ में सघन ऑटो व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां ओवर लोड 25 ऑटो चालकों से तीन लाख जुर्माना भी वसूला गया। एमभीआई एस एन मिश्रा द्वारा चालको को आगे की सीट पर सवारी नही बैठाने की हिदायत देते हुए भी देखा गया। इस वाहन चेकिंग अभियान से ऑटो चालकों व अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। इस अवसर पर मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन अतिआवश्यक है। नही मानने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान और भी तेजी से चलाया जायेगा।