Sunday, 07 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। किसी ने ठीक ही कहा है माता पिता तो जन्म देते है, लेकिन संस्कार व जीवन की कला तो गुरु ही सिखाते है, और वही कला इंसान के हर मोड़ पर काम आती है। उस गुरु का कर्ज इंसान जीवन मे कभी नही उतार सकता है।
अपने गुरु की याद में एक अनोखी परंपरा की शुरुआत की दो शिष्यों डॉ बरुन कुमार नायक एवं रवि चतुर्वेदी एन आर आई ने , जिन्होंने जिले के दो मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये एक एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने की शुरुआत की है।
स्व नन्दलाल राम व स्व अरुण कुमार नायक मेमोरियल स्कॉलरशिप योजना के तहत एक छात्र व एक छात्रा को एक -एक लाख की छात्रवृत्ति राशि देने की घोषणा की गई। इस बावत डुमरा के डायट भवन के सभागार में शनिवार को परिचर्चा आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता शिक्षा विभाग के डीपीओ डॉ अमरेंद्र पाठक ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गायत्री देवी ने कहा कि लक्ष्मी हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य स्व नन्दलाल राम व स्व अरुण कुमार नायक (विनय सर)की याद में शुरू की गई छात्रवृति योजना अविस्मरणीय कार्य है।स्व नन्दलाल राम के पुत्र डॉ बरुन कुमार नायक एवं पूर्व प्राचार्य के छात्र रहे रवि चतुर्वेदी एन आर आई ने एक -एक लाख छात्रवृति देने की घोषणा समाज मे प्रेरणा स्रोत बनेगी।
डीपीआरओ डॉ अमरेंद्र पाठक ने कहा कि दो लाख रुपये प्रति वर्ष छात्रवृति देने से मेधावी छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा।इस योजना से शिक्षा विभाग गौरव महशुस कर रहा है।अपने पिता स्व नन्दलाल राम की याद में डॉ बरुन कुमार ने प्रति वर्ष एक छात्र को एक लाख छात्रवृति देने की घोषणा किये जाने पर भावुक हो उठे।स्व नन्दलाल राम के शिष्य रहे रवि चतुर्वेदी ने कहा कि पढ़ाई से ताकत मिलती है।
सर ने जिंदगी जीने का सलीका सिखाया था।इस कार्यक्रम को लेकर अमेरिका से सीतामढ़ी पहुंचे।पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने कहा कि स्व नन्दलाल राम ने शिक्षा को एक नई दिशा दी थीं। उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर सफलता मिली।संचालन कर रहे मनोज कुमार ने कहा कि डॉ बरुन नायक व रवि चतुर्वेदी ने शिक्षा जगत में अलख जगाई है।
डायट की प्रिंसिपल अर्चना ने कहा कि हर मनुष्य का दायित्व है कि मानव कल्याण के लिए काम करें।यह बहुत सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम को कमला बालिका हाई स्कूल के प्राचार्य होदा, शिक्षक एस एन झा,भास्वती भट्टाचार्य,सीमा सरकार,चित्रा नायक ने सम्बोधित किया।मौके पर एम पी हाई स्कूल,मथुरा हाई स्कूल,लक्ष्मी हाई स्कूल व कमला हाई स्कूल के प्राचार्य सहित1975 के छात्र रहे विनय कुमार, इंदु शर्मा, सुरेश सिकरिया, नवीन प्रभात,मंजर आलम व रघुनाथ मौजूद थे।