Wednesday, 16 November 2016 11:37 AM
POOJA SINGH
कानपुर -.500-1000 के नोट बैन होने के बाद से बैंकों के बाहर लोगों की कतारें लगी हैं। सुबह से हजारों की संख्या में लोग नोट चेंज कराने और कैश जमा करने लाइन में लग जाते हैं। देर शाम या फिर रात तक यह क्रम चलता रहता है। ऐसे में सामाजिक संस्थाओ के कुछ लोग इन्हें बिस्कुट- पानी बांट रहे हैं। बिस्कुट- पानी से लोगों को मिली राहत ...
- गोविन्द नगर स्थिति पंजाब नेशनल बैंक में हजारों की लाइन में लोग प्यास और भूख को छोड़ सुबह से लगे हैं। कोई नोट चेंज कराने आया है तो कोई पैसा जमा करने।
- इसमें महिलाए, बच्चे, बुजुर्ग सभी है, लेकिन इनके लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं की गई है। वहीं महानगर विकास समिति के तत्वाधान में बिस्कुट- पानी बांटा जा रहा है।
- संस्था के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी के मुताबिक, बैंक या फिर जिला प्रशासन की तरफ से इन लोगों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई। लोग भूखे-प्यासे लाइन में अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं।
- यही सोचकर हमने इसकी व्यवस्था रखी है। अब ज्यादा से ज्यादा बैंको में पानी और नाश्ते के स्टाल लगवाएंगे।
- लाइन में खड़ी निर्मला सिंह का कहना है, 1000-500 के नोट चेंज कराने के लिए आई थी। घंटों से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है।
- ऐसे में इन लोगों के बिस्कुट - पानी मदद से थोड़ी हिम्मत मिल रही है।